चीन में नए साल की शुरू हुई जोर-शोर से तैयारियां, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 22 Jan 2019 03:24 PM (IST)
1
बता दें. चीन में नए साल को चन्द्रमा का नया साल भी कहा जाता है. ये त्योहार चीनी चन्द्र पर आधारित कालदर्श के पहले मास मे मनाया जाता है. यह 15 दिनों तक चलता है और इसके आखिरी दिन को लालटेन त्योहार कहा जाता है. यह दिन पूरे चीन में बड़े ही जोरशोर से मनाया जाता है.
2
ये पेपा पिग कैरेक्टर्स हवा से भरे हुए हैं जो कि वजन में बहुत ही हल्के होते हैं.
3
इस साल पेपा पिग कार्टून कैरेक्टर्स को नए साल के सेलिब्रेशन के लिए तैयार किया जा रहा है.
4
क्या आप जानते हैं चीन में नए साल को द ईयर और पिग भी कहा जाता है.
5
इस साल 5 फरवरी को चीन में नया साल मनाया जाएगा.
6
साउथ-ईस्ट चीन के झेजियांग प्रांत के जियाक्सिंग में नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी फोटोः गेटी इमेज