चीन में आज से शुरू हुई हाई स्पीड ट्रेन, 80,000 लोग करेंगे सफर
इस ट्रेन के चलने से कुछ विपक्षी सांसदों ने तर्क देकर बताया कि इस कदम से हांगकांग के संविधान का उल्लंघन होगा. तस्वीर: एपी
एक बार सीमा पर ट्रेन पहुंच जाएगी तो करीब 44 गंतव्यों तक जाएगी जिसमें शंघाई, बीजिंग और शीआन शहर शामिल हैं. तस्वीर: एपी
ट्रेन से आधे घंटे से भी कम समय में गुआंडोंग की राजधानी गुआंगज़ौ तक पहुंच जाएगी. पहले से 90 मिनट तक का कम समय लगेगा. तस्वीर: एपी
इससे 80,000 लोग हर दिन सफर कर सकेंगे. इसका सीधा असर आर्थिक जगत में भी देखने को मिलेगा जो एशिया के देशों से भी जुड़ा है. तस्वीर: एपी
हाई-स्पीड ट्रेन से 14 मिनट में 26 किलोमीटर यानी हॉन्ग-कॉन्ग से शेनझेन तक सफर करने में लोगों का काफी समय बचने वाला है. इससे सीमा पर बसे इलाकों में भी आसानी से पहुंचा जाएगा. तस्वीर: एपी
अभी कई देशों में बुलेट ट्रेन तो चल ही रही है इसी बीच चीन ने शनिवार को राजधानी हांग कांग से बीजिंग तक हाई-स्पीड ट्रेन शुरू की है. बता दें कि ट्रेन की लागत 10 बिलियन यूएस डॉलर आई है और इसे बनाने में आठ साल से भी ज्यादा का समय लगा है. तस्वीर: एपी