OMG! इंसानों से भी ज्यादा साफ-सुथरा बेड होता है इस जानवर का
अमेरिका के कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के डाक्टोरल प्रोग्राम के छात्र मेगन थोएम्मेस का कहना है कि इंसान के खुद के शरीर के करीब 35 फीसदी जीवाणु उनके बिस्तर में होते हैं जिनमें मल के अलावा मुंह और त्वचा के जीवाणु शामिल हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
थोएम्मेस ने बताया कि हमें चिंपांजी के आशियाने में कोई आर्थ्रपाड सूक्ष्मजीव नहीं मिला. सिर्फ चार बाह्य परजीवी देखने को मिले और वह चार नमूने हैं न कि चार अलग-अगल जीव.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रॉयल सोसायटी ओपन साइंस जर्नल में पब्लिश इस रिसर्च में शोधार्थियों ने तंजानिया में चिंपांजी के 41 बिस्तरों और आशियानों के नमूने इकट्ठा किए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
वहीं चिंपांजी अपना बिस्तर रोज लगाता है जिसमें सूक्ष्म जीवों की विविधता होती है जो कि वृक्षों और पौधों के वातावरण को रिप्रजेंट करते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शोध में पाया गया इंसान के बिस्तर की चादर, गद्दे और रजाई में उनके शरीर के जीवाणु पशुओं के आशियाने से ज्यादा होते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अगर आपको लगता है कि इंसान अन्य जीवों से अधिक साफ-सुथरा रहता है तो आप गलतफहमी में हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हाल ही में एक रिसर्च में पाया गया है कि इंसान ज्यादा साफ-सुथरे बिस्तर पर नहीं सोता बल्कि चिंपांजी ना सिर्फ इंसानों से भी ज्यादा साफ-सुथरा होता है बल्कि साफ बिस्तर पर सोता भी है. फोटोः गूगल फ्री इमेज