हर शुक्रवार दिन में इरोटिक सींस से भरपूर फिल्में चला देता है ये चैनल, फिर भी नहीं हुआ केस! ये है कारण
जी हां, ऑस्ट्रेलियन टीवी चैनल 7 पिछले तीन सप्ताह से हर शुक्रवार दोपहर 12:50 पर एडल्ट सींस वाली फिल्म प्रसारित कर देता है.फोटोः इंस्टाग्राम
अब ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले शुक्रवार को भी ये चैनल अपने इसी कॉन्सेप्ट पर काम करता हुआ इरोटिक सींस से भरपूर फिल्में प्रसारित करेगा.फोटोः इंस्टाग्राम
दरसअल, चैनल ने इरोटिक फिल्म की सीरिज को प्रसारित किया था और फिल्म में सेंसर बोर्ड से पास किए हुए सींस को ही दिखाया गया था.फोटोः इंस्टाग्राम
इसका कारण ये माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन टीवी गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूल डेज के दौरान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एडल्ट कॉन्टेंरट प्रसारित किया जा सकता है. ऐसे में इस चैनल ने इन गाइडलाइंस को पूरी तरह से फॉलो किया है.फोटोः इंस्टाग्राम
हैरानी की बात ये है कि इस चैनल पर अब तक कोई केस नहीं हुआ.फोटोः इंस्टाग्राम
दूसरे शुक्रवार चैनल 7 ने वो इरोटिक फिल्म प्रसारित की थी जिसमें स्टेप भाई-बहन के बीच इंटीमेट संबंध दिखाए गए हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
आमतौर पर एडल्ट कॉन्टेंट को टीवी पर रात में प्रसारित किया जाता है. लेकिन एक चैनल ने दोपहर 1 बजे के आसपास एडल्ट फिल्म को प्रसारित किया. फोटोः इंस्टाग्राम