प्रेग्नेंसी के दौरान जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं सेलिना जेटली
इसके अलावा भी सेलिना अपनी लेटेस्त तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना नहीं भूलतीं.
सेलिना की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
सेलिना जेटली ने 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी कर ली थी और फिलहाल वे सिंगापुर और दुबई में रह रही हैं.
आपको बता दें, सेलिना के इससे पहले दो जुड़वा बच्चे विंस्टन और विराज हैं.
सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि प्रेग्नेंसी के टाइम पर सही खानपान और एक्सरसाइज दोनों ही जरूरी हैं.
सेलिना जल्द ही इंडिया एक एड की शूटिंग के लिए आने वाली हैं.
सेलिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करती रहती हैं.
सेलिना ने प्रेग्नेंसी में बिकनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लोग उनकी इस तस्वीर की आलोचना भी करेंगे लेकिन वे इंडिया के लोगों का माइंडसेट बदलना चाहती हैं.
दरअसल, हाल ही में सेलिना जेटली ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर बिकनी में अपने बेबी बंप दिखाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसके बार वे चर्चा में आ गई हैं.
अभी हाल ही में सेलिना ने जिम में वर्कआउट करने के दौरान क्लिक की हुई इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इन सभी तस्वीरों में सेलीना का बेबी बंप झलकता हुआ दिखाई दे रहा है.
सेलिना जेटली अपनी प्रेग्नेंसी के कारण एक बार फिर चर्चा में है.