जश्न में डूबे इमरान खान की पार्टी के समर्थक, लाहौर की सड़कों पर लहराया विजय पताका
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे. फोटोः एपी
खास बात ये है कि इमरान खान को एक सफल कप्तान की भूमिका बखूबी निभाने के बाद अब उन्हें राजनीति की बेहतरीन पारी खेल कर खुद को दूसरों से बेहतर साबित करना होगा. फोटोः एपी
इमरान खान के समर्थक इसलिए भी काफी खुश हैं क्योंकि तहरीक-ए-इंसाफ ने सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी को नहीं हराया है बल्कि पाकिस्तान की सबसे पुरानी पार्टी पीपीपी को भी इस चुनाव में बुरी तरह धूल चटाई है. फोटोः एपी
25 जुलाई को आम चुनाव में पड़े वोटो की गिनती अभी जारी है. अब तक जारी हुए चुनाव नतीजों में पीटीआई (इमरान) 119, पीएमएल-(नवाज) 61 और पीपीपी (बिलावल भुट्टो) 40 पर आगे चल रहे हैं. फोटोः एपी
पिछले पांच साल से पाकिस्तान की सत्ता संभाल रही पूर्व पीएम और पाकिस्तान के कदावर नेता नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल (एन) की सत्ता से विदाई होने जा रही है. फोटोः एपी
समर्थकों में खुशी इस बात को लेकर भी है कि उनका चहेता नेता अकेले अपने दमपर पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज होने जा रहा है. फोटोः एपी
पाकिस्तान के आम चुनाव में देश के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ बहुमत की ओर बढ़ रही है. इस बीच इमरान खान के समर्थक अभी से जश्न मना रहे हैं. फोटोः एपी