पद्मावत की स्क्रीनिंग: दिखा दीपिका-रणवीर का 'तेरे हाथ में मेरा हाथ हो, सारी जन्नतें मेरे साथ हो' मोमेंट
ABP News Bureau | 24 Jan 2018 11:47 AM (IST)
1
भारी विवाद की वजह से इसे बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता मिलने की उम्मीदें हैं.
2
आपको बता दें कि ये भंसाली का ड्रीमप्रोजेक्ट है.
3
लेकिन तमाम विवादों के बीच फिल्म के इन सितारों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी.
4
पिछले साल से इस साल तक विवादों में बनी रही इस फिल्म की रिलीज़ हिंसा के साये में हो रही है.
5
फिल्म आज रिलीज़ होगी.
6
एक तरफ जहां दीपिका सफेद सूट में थीं वहीं दूसरी ओर रणवीर सफेद कुर्ते पजामे में थे.
7
दोनों ही देसी अंदाज़ में पहुंचे.
8
आपको बता दें कि खुलेआम प्यार करने वाली बॉलीवुड की ये जोड़ी अपनी फिल्म पद्मावत की स्क्रीनिंग पर पहुंची.
9
हाथों में हाथ डाले दीपिका पदुकोण और रणवीर सिंह की ये तस्वीरें 'तेरे हाथ में मेरा हाथ हो, सारी जन्नतें मेरे साथ हो' मोमेंट जैसी लगती हैं.
10
तस्वीरों में आपको साफ नज़र आ रहा होगा कि खुल्लम खुल्ला प्यार का इकरार किसे कहते हैं.