जींस के नाम पर इन कतरनों की कीमत सुन दंग रह जाएंगे आप
एबीपी न्यूज़ | 02 May 2018 02:08 PM (IST)
1
कतरनों से लेस ये जींस 11,000 रूपए से स्टार्ट है और 20 हजार तक इसकी कीमत है.
2
सोशल मीडिया पर भी ये जींस चर्चा में है. दरअसल, इसकी कीमत ज्यादा चर्चा में है.
3
जींस में हमेशा से ही नए-नए फैशन चले आ रहे हैं. पिछले काफी समय से रिप्ड जींस का ट्रेंड जोरों पर है.
4
हालांकि कुछ मॉडल्स ने इस जींस को पहने तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि दम है तो इसे पहन कर देखो. अब देखना होगा कि लड़कियों को ये जींस कितनी भांति है. फोटोः इंस्टाग्राम
5
कारमर ब्रांड ने इस जींस को लॉन्च किया है.
6
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है. इस जींस में इतने ज्यादा कट हैं कि इसमें सिर्फ जेबें और कतरने दिखाई दे रही हैं.
7
अब इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए ‘एक्सट्रीम कट आउट’ जींस बाजार में आ गई है.