मेट गाला 2019: ऊपर से लेकर नीचे तक रंग-बिरंगी पट्टियों वाली पारदर्शी ड्रेस में नजर आई ये हसीना, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 08 May 2019 02:35 PM (IST)
1
हालांकि कारा ने अपने इस हॉट लुक के साथ मस्ती अंदाज में कई तस्वीरें खिंचवाईं.
2
आप भी देखिए कारा की ये अजब-गजब तस्वीरें.
3
कारा के इस लुक के साथ उनके सिर पर एक बड़ी बनाना टोपी थी जो कि बहुत वीयर्ड लग रही थी. ये समझ से परे था कि उनकी ये टोपी का क्या सेंस हैं.
4
अपने लुक को हॉट बनाने के लिए कारा ने हाई प्लेटफॉर्म हील्स पहनी हुई थी और हाथ में एक छड़ी ली हुई थी.
5
कारा इस दौरान कलरफुल रेन्बो स्ट्रेप्स ड्रेस में नजर आईं.
6
मॉडल से अभिनेत्री बनी कारा डेलीविंग्ने भी उन हसीनाओं में शामिल हैं जिन्होंने अपने हॉट लुक से मेट गाला इवेंट में चार चांद लगाने की कोशिश करती नजर आईं लेकिन असफल रहीं. सभी फोटोः गेटी इमेज
7
शॉर्ट ट्रांसपेंरेट ड्रेस के साथ कारा ने लॉन्ग स्किनी टाइट लैगिंग्स पहनी हुई थीं.