दीपिका पादुकोण की तरह ये हीरोइन भी नजर आईं ट्रांसपेरेंट गाउन में
आपको बता दें कि दीपिका की एक साल में लगातार पांच फिल्म सुपरहिट हुई थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जो ड्रेस पहन रखी थी एकदम वैसी ही ड्रेस थाईलैंड एक्ट्रेस Araya Alberta Hargate ने भी पहनी हुई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बता दें कि Araya के दो बच्चे भी हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
साथ ही दोनों ने एक ही रंग का गाउन भी पहन रखा था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
दोनों ने रेड कार्पेट पर ऐसी एंट्री ली कि वहां खड़े लोग उनको देखते ही रह गए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
Araya को फिल्म 'आई लव यू टू' (2016), 'Crazy Crying Lady' (2012) और 'Saranae Siblor' (2010) से पहचान मिली हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन दीपिका पादुकोण ने अपने लिबास से खूब चर्चा बटोरी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
जहां दीपिका 32 साल की हैं तो वहीं Araya 36 साल की हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पिछले साल Araya कांस फेस्टिवल शामिल तो हुई थी लेकिन वो उस वक्त प्रेग्नेंट थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
दोनों अपने-अपने लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)