एक बार फिर कांस में बदन छिपाने के बहाने दिखाती नजर आई ये हीरोइन
रियलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर कांस में एक बार नहीं बलिक दो-दो बार बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आईं. 10 मई को केंडल ने जहां कॉपर ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर धमाल मचाया वहीं 11 मई को भी उन्होंने व्हाइट शीर गाउन में जलवे बिखेरे. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, केंडल ने अपने इस हॉट अवतार की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इंस्टा पर केंडल की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
केंडल का ये व्हाइट गाउन लॉन्ग था. केंडल इस ड्रेस में हॉट लगने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी नजर आ रही थीं. फोटोः एपी
22 वर्षीय केंडल जेनर ने इस गाउन में जमकर तस्वीरें खिंचवाईं और बिंदास तरीके से कांस में शिरकत की. फोटोः एपी
कांस में केंडल जेनर ने जो व्हाइट पारदर्शी गाउन पहना जिसमें उन्होंने अंदर ब्रा नहीं पहनी हुई थी. लेकिन इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. वे बिंदास कांस में ऐसे ही एंट्री करती नजर आईं. फोटोः एपी
इस ड्रेस को और हॉट बनाने के लिए केंडल ने हाई हील्स और डिजाइनर डैंग्लर्स पहने हुए थे. फोटोः एपी