ऐश्वर्या के साथ कांस आईं ये हीरोइन और लूट के ले गई सबका दिल
जैसे ही मैरियन ने ऐश्वर्या के कांस में एंट्री की सब मैरियन को देखते ही रह गए. वे अपनी इस ड्रेस में एकदम फिट लग रही थीं. फोटोः एपी
नैचुरल ब्यूटी मैरियन ने न्यूड मेकअप के साथ एक रिंग पहनी थी जो कि उनके लुक पर जंच रही थी. फोटोः एपी
71वें कांस फिल्म फेस्टिवल की धूम हर ओर है. इसमें ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड और कई इंटरनेशनल सेलेब्स हिस्सा ले रही हैं. हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन इस इवेंट में नजर आईं. फोटोः एपी
ऐश्वर्या राय के साथ ही फ्रेंच एक्ट्रेस और सॉन्ग राइटर मैरियन कोटीलार्ड ने भी कांस रेड कार्पेट पर शिरकत की. फोटोः एपी
मैरियन की फिगर उनकी इस ड्रेस में उभर कर आ रही थी. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इनकी ड्रेस में कोई नयापन नहीं है. फोटोः एपी
जी हां, 2014 में एक मॉडल में इसी डिजाइन को पहन कर रैंप वॉक किया था. फोटोः इंस्टाग्राम
मैरियन ने अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए गोल्डन हील्स पहनी थी. ऑफ शोल्डर ड्रेस उनके लुक को आकर्षक बना रही थी. फोटोः इंस्टाग्राम
42 वर्षीय मैरियन स्विम प्रीमियर में अपने खास अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गईं. फोटोः इंस्टाग्राम