क्या दीपिका का ये कांस लुक, कहीं से चुराया गया है?
लिहाजा ये कहा जा सकता है कि एक ही डिजाइनर होने से दोनों की ड्रेस का लुक भी एक जैसा ही है. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि केंडल और दीपिका की ड्रेस की लेंथ और हल्के-फुल्कें डिजाइन में फर्क दिखाई दे रहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
गोल्डन शिमर गाउन में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी इस गाउन की बोल्डनेस देखते ही बनती थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
बहरहाल, दीपिका का ये समर लुक का कॉन्सेप्ट नया नहीं कहा जा सकता. फोटोः इंस्टाग्राम
दीपिका ने इस ड्रेस से बोल्डकनेस की हदें की पार. फोटोः इंस्टाग्राम
कांस में 10 मई को दीपिका ने जब दूसरी बार शिरकत की तो उन्होंने गोल्डन गाउन पहना हुआ था. फोटोः इंस्टाग्राम
यहां तक कि उनके चाहने वालों में शुमार रणवीर सिंह भी दीपिका की तारीफ करते नहीं थके. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रे्स दीपिका पादुकोण ने कांस में अलग-अलग दिन खूब जलवे बिखेरे. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, इंटरनेशनल रियलिटी स्टार ने सितंबर 2016 में इसी तरह की ड्रेस पहनकर वोग मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया था. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि रोमी ने कांस के ओपनिंग डे पर ये ड्रेस पहनी थीं वहीं दीपिका ने तीसरे दिन ये ड्रेस पहनी थी. फोटोः इंस्टाग्राम
अल्बर्टा फेरेटी का अपने ही नाम से ब्रांड हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें कांस 2018 में रोमी और दीपिका दोनों की ही ड्रेस को इटालिया ड्रेस मेकर और फैशन डिजाइनर अल्बर्टा फेरेटी ने डिजाइन किया था. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन अब चर्चा है कि दीपिका के गोल्डल गाउन का ये डिजाइन कॉपी किया गया है. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन कांस 2018 में ही डच फैशन मॉडल रोमी स्ट्रिजड भी बिल्कुल इसी तरह का सिल्वर कलर गाउन पहने नजर आईं. फोटोः इंस्टाग्राम
उनके हॉटनेस के चर्चे ना सिर्फ कांस बल्कि सोशल मीडिया पर भर हुए. फोटोः इंस्टाग्राम