बच्चों के बालों के लिए जॉनसन एंड जॉनसन शैम्पू को समझते हैं सुरक्षित, तो ये खबर जरूर पढ़ें
वहीं जॉनसन एंड जॉनसन ने दावा किया था कि उनके प्रोडक्ट्स में ऐसा कोई कैमिकल नहीं है लेकिन शैंपू की जांच के बाद जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को चुनौती दी गई है.
जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर की भी कुछ महीनों पहले ही जांच हुई थी जिसमें जांचा गया था कि इस प्रोडक्ट में एस्बेस्टॉस कैमिकल है या नहीं. जांच में एस्बेस्टॉस नहीं पाया गया.
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी अक्सर अपने बेबी प्रोडक्ट्स को लेकर कटघरे में खड़ी रहती है. एक बार फिर इस कंपनी के प्रोडक्ट ने इस पर सवालिया निशाल उठा दिए हैं. सभी फोटोः गूगल फ्री इमेज
राजस्थान के ड्रग्स कंट्रोलर राजा राम शर्मा का कहना है कि जॉनसन एंड जॉनसन शैम्पू की 24 बोतलों की जांच में फॉर्मल्डेहाइड कैमिकल जो कार्सिनोजेन के नाम से जाना जाता है, पाया गया है.
राजस्थान में जॉनसन एंड जॉनसन शैम्पू की रैंडम सैंपल जांच में कार्सिनोजेन पाया गया है.
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि हमारे किसी भी प्रोडक्ट में हानिकारक कैमिकल्स जैसे फॉर्मल्डेहाइड का इस्तेमाल नहीं होता.
बताते चलें, फॉर्मल्डिहाइड के इस्तेमाल को यूरोपीय यूनियन ने प्रतिबंधित कर रखा है क्योंकि ये हानिकारक है और इसका इस्तेमाल लकड़ी पर की जाने वाली केमिकल कोटिंग, भवन निर्माण सामग्रियों, दरवाजे और बिजली के उपकरणों के दौरान होता है.
बता दें, फिलहाल जॉनसन एंड जॉनसन शैम्पू को आगे जांच के लिए भेज दिया गया है.
राजा राम ने ये भी कहा कि ये कहना मुश्किल है कि जॉनसन एंड जॉनसन शैम्पू में फॉर्मल्डेहाइड कैमिकल कितनी मात्रा में हैं. लेकिन हमारी जांच में ये साबित हो चुका है कि ये कैमिकल प्रोडक्ट में मौजूद है.
खबरों के मुताबिक, जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू में मिलाए जाने वाले कैमिकल्स में कैंसर कारक तत्व मिले हैं.