डैम के पानी से भरी पुणे की सड़कें, तस्वीरों में देखें हुआ बाढ़ जैसा हाल
एनएमसी के अधिकारियों, पुलिस और अग्निशामक दल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
हालांकि अभी खडकवासला ने बांध से पानी छोड़ना बंद कर दिया है.
तस्वीरों में देखिए कैसे अधिक मात्रा में पानी की उपस्थिति के कारण बाढ़ की स्थिति बनाई गई है.
वहां मौजूद आसपास की बस्तियों में भी पानी घुस है. हालांकि अभी लोग घरों से बाहर आ गए हैं.
ये कैनल शहर के बीचों-बीच होकर गुजरती हैं. ऐसे में कैनल फटने से पानी सड़कों पर भर गया है.
आपको बता दें, किसानों को खेती बाड़ी के लिए डैम से इस कैनल में पानी छोड़ा जाता है.
सिंहगढ़ रोड पर कैनल की कंक्रीट की दीवार पानी के तेज बहाव से अचानक टूट गई. नतीजन सड़कों पर पानी भर गया.
दरअसल, ऐसा खडकवासला बाँध से कैनल में पानी छोड़ने के दौरान हुआ.
पुणे की सड़कों पर पानी भर गया है. बाढ़ जैसा हाल है. ट्रैफिक जाम हो चुका है. लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.