तमाम निराशाओं के बीच उम्मीद की किरण जैसे दिखाई देते हैं कनाडाई पीएम!
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश के तमिल प्रवासियों और दुनियाभर के तमिलभाषियों को पोंगल की बधाई दी. पोंगल को उन्होंने 'शांति और खुशी' का त्योहार बताया. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूदो कुछ समय पहले पंजाबी भांगड़ा भी किया था. इतना ही नहीं आपको बता दें कि ट्रूडो एक आम शख्स की तरह जीवन जिते हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिनमें वो एक आम नागरिक की तरह समय गुजारते हुए और लोगों से मिलते-जुलते हुए नजर आते हैं.
(Picture-Youtube Video)
(Picture-Youtube Video)
(Picture-Youtube Video)
(Picture-Youtube Video)
(Picture-Youtube Video)
(Picture-Youtube Video)
(Picture-Youtube Video)
(Picture-Youtube Video)
आगे की स्लाइड्स में देखें ट्रूडो की कुछ खास तस्वीरें...
स्टिन ट्रुडेउ अक्टूबर 19, 2015, के संघीय चुनावों में अपने दल को बहुमत की जीत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री के लिए नामित हुए थें.
जस्टिन कनाडा के पंद्रहवें प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो और मार्गरेट ट्रूडो के बड़े बेटे हैं. वह पहली बार पैपिनेउ के चुनावी क्षेत्र से 2008 में और फिर 2011 और 2015 में दुबारा चुनाव जीते.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ट्रूडो ने तमिल में ‘वक्कड़म’ कहा. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन तक कनाडा और दुनियाभर के तमिल मिलजुलकर पोंगल मनाएंगे. इस त्यौहार के हर दिन का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे परिवार की ओर से सोफी और मैं पोंगल की बधाई देते हैं.’’ ट्रूडो ने कहा कि तमिल-कनाडाई लोगों ने कनाडा को ‘मजबूत और समृद्ध’ बनाने में योगदान दिया है.
कनाडा के पड़ोसी देश अमेरिका में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के तौर पर चुना गया है. बताते चलें कि ट्रंप का पूरा कैंपेन नफरत की बुनियाद पर आधारित रहा है जिसमें उन्होंने मैक्सिको से लेकर कनाड़ा तक पर निशाने साधे. ऐसे में कनाडाई प्रधानमंत्री का भारत की एक क्षेत्रिय भाषा का बधाई देने में इस्तेमाल करना तमाम निराशाओं के बीच उम्मीद की किरण के जैसा दिखाई देता है.