कैमिला की आग में दहका ग्रैमी अवॉर्ड शो
तस्वीरों में आप दिग्गज पॉप स्टार कैमिला कैबेलो को देख सकते हैं.
कैमिला की ये तस्वीरें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2018 के दौरान ली गईं.
मात्र 20 साल में कैमिला ने ऐसी प्रसिद्धी हासिल की है जो लोगों के लिए सपने जैसी होती है.
वहीं इस माध्यम पर उनके एक्टिव होने का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने यहां 1400 से ज़्यादा तस्वीरें पोस्ट की हैं.
16 मिलियन का मतलब है कि उन्हें डेढ़ करोड़ से ज़्यादा लोग इंस्टा पर फॉलो करते हैं.
कैमिला के कद का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 16 मिलियन से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं.
ये सारी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर पोस्ट की हैं.
उनका ये बैंड अमेरिका के बेहद पाप्युलर शो एक्स फैक्टर से मशहूर हुआ.
वो दुनियाभर में तब फेमस हुई जब वे एक गर्ल बैंड फिफ्थ हॉर्मनी का हिस्सा बनीं.
आपको बता दें कि वे एक क्यूबन-अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं.