मां बनने को बेताब हैं कैमरून डियाज
ABP News Bureau | 06 Jan 2018 01:43 PM (IST)
1
सूत्र ने कहा, वह किसी और चीज की अपेक्षा मां बनना ज्यादा पसंद करेंगी. इस पड़ाव पर एक बच्चे के आने से वे बेहद खुश होंगे. वे माता-पिता बनने का मौका मिलना पसंद करेंगे.
2
एक सूत्र ने बताया, कैमरून काम नहीं करना चाहती थीं. उन्हें होममेकर बनकर अच्छा लग रहा है.
3
डियाज (45) ने 2015 में मैडन से शादी के बाद अपने करियर से विराम लेकर निजी जीवन को अहमयित देने का फैसला किया. वह आखिरी बार फिल्म 'एनी' (2014) में नजर आई थीं.
4
अभिनेत्री फिलहाल असल जीवन में होममेकर की भूमिका का आनंद ले रही हैं.
5
अमेरिकी अभिनेत्री कैमरून डियाज अपने पति बेंजी मैडन के बच्चे की मां बनने के लिए बेसब्र हैं.