Surat Diamond Bourse: सूरत में बनी दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, देखिए अंदर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें
Surat Diamond Bourse: सूरत में बनी विश्व की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग की इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. यह बिल्डिंग बाहर से जितनी खूबसूरत है अंदर से भी उतनी ही शानदार है.
इस बिल्डिंग को कुल 67 लाख स्क्वेयर फीट में बनाया गया है. इसके निर्माण के बाद से ही यह भारत समेत पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बनी हुई है क्योंकि इसने अमेरिका के डिफेंस हेडक्वार्टर पेंटागन से विश्व की सबसे बड़ी ऑफिस होने का खिताब छीन लिया है.
यह बिल्डिंग बाहर में देखने से जितनी भव्य है, अंदर उतनी ही सुख सुविधाओं से लैस है. इसे विश्व के डायमंड कैपिटल सूरत में 'वन स्टॉप डेस्टिनेशन' के रूप में बनाया गया है.
CNN की खबर के मुताबिक यह बिल्डिंग कुल 15 मंजिला है. इसका निर्माण कुल नौ आयताकार स्ट्रक्चर के रूप में किया गया है और यह सभी इमारत एक दूसरे से सेंट्रल स्पाइन के जरिए जुड़े हुए हैं.
इस सेंटर पर हीरे के बिजनेस से जुड़े सभी लोग जैसे पॉलिशर्स, कटर्स और व्यापारी वर्ग सभी के लिए शानदार सुविधाएं प्रदान की गई है.
एसडीबी द्वारा दी गई दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऑफिस के कॉम्प्लेक्स में एक एंटरटेनमेंट और पार्किंग एरिया एरिया है जो 20 लाख वर्ग फीट से भी बड़ा है.
सूरत डायमंड बोर्स एक गैर लाभकारी संस्था है जो कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत बनाया गया है. इस बिल्डिंग का एक वीडियो पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. बिल्डिंग का उद्घाटन पीएम मोदी नवंबर 2023 में कर सकते हैं.