Virtual Stock Trading: बिना नुकसान के सीखें शेयर बाजार के सारे नुस्खे, जानिए क्या है वर्चुअल स्टॉक ट्रेडिंग?
शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है. एक बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जो इन्वेस्टमेंट नहीं बल्कि ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार का रुख करते हैं.
हालांकि इसमें समस्या ये आती है कि ज्यादातर लोग शुरुआत में शेयर बाजार में ट्रेडिंग के कारण अच्छी-खासी रकम गंवा देते हैं. इसका कारण है ट्रेडिंग के बारे में विशेष जानकारी का नहीं होना.
शेयर बाजार में ट्रेडिंग के बारे में सबसे पहले ये जान लीजिए कि आपको डीमैट व ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है. अब अगर आप सीखने के लिए ब्रोकरेज अकाउंट खुलवाते हैं तो उसकी फीस लगेगी.
सभी डिस्काउंट ब्रोकर ट्रेडिंग अकाउंट के बदले एक चार्ज लेते हैं. ट्रेडिंग अकाउंट को आप ऑनलाइन चुटकियों में खुलवा तो सकते हैं, लेकिन फिलहाल भारत में इन्हें ऑनलाइन बंद कराने की सुविधा नहीं है.
इसके अलावा, अगर आप रियल ट्रेड करते हैं और चूंकि आप नए या नौसिखिए हैं, तो इस बात की आशंका काफी ज्यादा रहती है कि आप गलत दांव चलें और बाजार में पैसे गंवा दें.
अगर आप भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं और आप हाथ जलाकर यह नॉलेज नहीं पाना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत काम की चीज है वर्चुअल स्टॉक ट्रेडिंग.
वर्चुअल स्टॉक ट्रेडिंग एक तरह से मॉक ट्रेडिंग है. जैसे कई कंपटीशन एक्जाम से पहले लोग मॉक टेस्ट देकर खुद को तौलते हैं, ये भी कुछ-कुछ वैसा ही है.
अभी कई वेबसाइट उपलब्ध हैं, जो वर्चुअल स्टॉक ट्रेडिंग की सुविधा देती हैं. वर्चुअल स्टॉक ट्रेडिंग बिलकुल असली स्टॉक ट्रेडिंग की तरह होता है, बस इसमें सारी डील वर्चुअल होती हैं और पैसे भी असली नहीं लगाने होते हैं.