IPO Earning: आईपीओ से कमाई की नहीं होती है गारंटी, रिकॉर्ड रैली में भी डूब रहे पैसे, ये 8 शेयर दे रहे सबक
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस: यह आईपीओ 13 अगस्त को खुला था. इसका इश्यू प्राइस 108 रुपये था. लिस्टिंग से एक दिन पहले शेयर 69 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा था. अभी शेयर इश्यू प्राइस से 4.2 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो आईपीओ में इश्यू प्राइस 83 रुपये का था. यह भी लिस्टिंग से पहले 27 रुपये के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहा था. अभी शेयर 7.2 फीसदी डाउन है.
इसी तरह टोलिन्स टायर्स के शेयर आईपीओ में 226 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में अभी 12.2 फीसदी के नुकसान में हैं, जबकि क्रॉस का शेयर 8.1 फीसदी के नुकसान में ट्रेड कर रहा है.
पीएन गाडगिल ज्वलेर्स का शेयर तो लगभग डबल भाव पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा था. 480 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लिस्टिंग से पहले उसका जीएमपी 303.50 रुपये पर था. अभी शेयर 12 फीसदी के नुकसान में है.
इसी तरह सीगल इंडिया के शेयर 9.3 फीसदी के नुकसान में, सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर 15 फीसदी के नुकसान में और बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर 8.4 फीसदी के नुकसान में ट्रेड कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.