Richest Actresses of India: दीपिका, आलिया नहीं यह है बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानें 5 सबसे अमीर हसीनाओं के नाम
Richest Bollywood Actress: दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट का नाम देश की सबसे अमीर और हाई पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है, लेकिन कमाई के मामले में इन दोनों हसीनाओं से कहीं आगे ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.
वह देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जिनकी ने वर्थ करोड़ों में है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय की नेट वर्थ 776 करोड़ रुपये के आसपास है.
पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने अब तक 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है और ब्रांड इंडोमेंट के जरिए वह हर साल 6 से 7 करोड़ रुपये की कमाई करती है.
वहीं एक फिल्म के लिए वह 10 से 12 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. उनकी सालाना इनकम करीब 80 से 90 करोड़ रुपये के आसपास है.
ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा का नाम आता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 620 करोड़ रुपये है.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर करीना कपूर खान का नाम है जिनकी नेट वर्थ 517 करोड़ रुपये है. वहीं 314 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ दीपिका पादुकोण चौथे स्थान पर हैं.
GQ की रिपोर्ट के मुताबिक पांचवें स्थान पर अनुष्का शर्मा का नाम आता है जिनकी नेट वर्थ 255 करोड़ रुपये के आसपास है.