Short Working Hour: इन देशों के कर्मचारियों के हैं सबसे कम काम के घंटे! टॉप पर है इस देश का नाम
एबीपी बिजनेस डेस्क | 26 Jun 2024 12:28 AM (IST)
1
Short Working Hours: विश्व के कई देश ऐसे हैं जहां पर हफ्ते में काम करने के घंटे बेहद कम हैं. ऐसे में इन देशों वर्क लाइफ बैलेंस बेहद अच्छा है.
2
हम आपको उन देशों के बारे में बता रहे हैं जहां हफ्ते के कम सबसे वर्किंग घंटे हैं.
3
इस लिस्ट में ऑस्ट्रिया का नाम पांचवें स्थान पर है. यहां के कर्मचारियों को हफ्ते में केवल 29.4 घंटे काम करना अनिवार्य है.
4
स्वीडन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. यहां के कर्मचारियों का औसत वर्किंग घंटे 29.2 घंटा है.
5
यूरोपीय देश फिनलैंड में एवरेज काम के घंटे 28.9 घंटा का है. नार्वे इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जहां कर्मचारियों का एक हफ्ते का वर्किंग घंटा 27.1 है.
6
नीदरलैंड विश्व का ऐसा देश है जहां कर्मचारियों के कामकाजी घंटे बेहद कम है. यहां के लोग हफ्ते में केवल 26.7 घंटे काम करते हैं.