Tiger Shroff House: करोड़ों में टाइगर श्रॉफ में पुणे में खरीदा घर, किराये से होगी हर महीने बंपर कमाई
Tiger Shroff Buys Property in Pune: बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के साथ ही प्रॉपर्टी डील्स के कारण अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. अब इस लिस्ट में एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम भी शामिल हो गया है.
टाइगर श्रॉफ ने पुणे में करोड़ों में एक आलीशान घर खरीदा है. यह डील 7.5 करोड़ रुपये में पूरी की गई है.
टाइगर ने यह प्रीमियम फ्लैट पुणे के हड़पसर में लिया है. इस फ्लैट को पंचशील रियलिटी में बनाया है.
प्रॉपर्टी वेबसाइट Zapkey की खबर के मुताबिक यह आलीशान फ्लैट 4,248 वर्गफुट में बना हुआ है. खबर के मुताबिक इस फ्लैट का रजिस्ट्रेशन 5 मार्च 2024 को हुआ है.
इस फ्लैट के लिए टाइगर ने 52.50 लाख रुपये बतौर स्टांप ड्यूटी दी है. एक्टर ने इस प्रॉपर्टी को किराये पर दिया है.
एक्टर ने यह फ्लैट लीज पर दे दिया है जिसके लिए उन्हें हर महीने 3.50 लाख रुपये बतौर किराया मिलेगा.
इसके अलावा टाइगर श्रॉफ के पास पहले से ही मुंबई के खार इलाके में 8 BHK का फ्लैट है जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है.