IREDA Share: करेक्शन के बाद रिकवरी की राह, 5 सेशन में 30 पर्सेंट चढ़ा ये पीएसयू स्टॉक
कल शुक्रवार को यह शेयर 11 फीसदी से ज्यादा उछलकर 176.40 रुपये पर बंद हुआ. बीते पूरे सप्ताह के दौरान यह शेयर लगभग 30 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है.
बीते कुछ सप्ताह के दौरान यह शेयर करेक्शन का शिकार हो गया था, लेकिन उससे पहले शेयर ने जबरदस्त परफॉर्म किया था और बाजार के सबसे अच्छे मल्टीबैगरों में शमिल हो गया था.
करेक्शन का शिकार होने से पहले इस शेयर ने 200 रुपये के स्तर को भी पार लिया था. यह शेयर एक समय तो 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 214.80 रुपये तक जा पहुंचा था.
अभी यह शेयर 52-वीक हाई लेवल की तुलना में करीब 22 फीसदी नीचे है. हालांकि 52-वीक के निचले स्तर 50 रुपये की तुलना में 250 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा हुआ है.
यह शेयर फरवरी में करेक्शन का शिकार हुआ था. उससे पहले साल भर से कम समय में शेयर ने 330 फीसदी की छलांग लगाई थी और 6 फरवरी को 215 रुपये के हाई लेवल तक गया था.
बीते वित्त वर्ष के दौरान कई पीएसयू शेयरों ने शानदार परफॉर्म किया और मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में शामिल होते हुए अपने निवेशकों को खूब कमाई कराई.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.