Mutual Funds: ये हैं टॉप म्यूचुअल फंडों के पसंदीदा स्टॉक, इन शेयरों की हुई जमकर खरीद-बिक्री
शेयर बाजार में निवेश आने के प्रमुख तरीकों में म्यूचुअल फंड प्रमुख हैं. म्यूचुअल फंडों के माध्यम से शेयर बाजार में लगातार बड़ा निवेश आता है. यह निवेश कई शेयरों के लिए भाव को चढ़ाने और गिराने का प्रमुख फैक्टर बन जाता है. म्यूचुअल फंड कई पैमानों के हिसाब से शेयरों का चयन करते हैं और तय करते हैं कि उन्हें किन शेयरों में पैसे लगाना है व किन शेयरों से दूरी बनानी है.
यह एक डायनेमिक प्रोसेस है, यानी इसमें लगातार बदलाव होता रहता है. अलग-अलग कैटेगरी के म्यूचुअल फंडों के लिए शेयरों को चुनने के पैमाने भी अलग-अलग होते हैं. आइए देखते हैं कि अक्टूबर महीने के दौरान भारत के टॉप म्यूचुअल फंडों ने किन शेयरों में निवेश किया और कहां-कहां दूरी बनाई.
पिछले महीने टॉप म्यूचुअल फंडों के लिए फार्मा स्टॉक यानी दवा कंपनियों के शेयर पसंदीदा बने रहे. उन्होंने इस सेक्टर के जिन शेयरों में बड़ा निवेश किया, उनमें अरबिंदो फार्मा, सिप्ला, फाइजर, ल्यूपिन, जेबी केमिकल्स, अल्केम और सिनजीन इंटरनेशनल शामिल हैं.
बैंकिंग सेक्टर को देखें तो एक ओर फंड मैनेजर्स ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों के शेयरों में निवेश बढ़ाया, जबकि दूसरी ओर एसबीआई व एक्सिस बैंक में एक्सपोजर कम किया.
केनरा बैंक, श्री सीमेंट, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स, ऑयल इंडिया, सुंदरम फाइनेंस, जोमैटो, एनटीपीसी, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में भी कई फंड मैनेजर्स ने एक्सपोजर बढ़ाया.
नई खरीदारी में नजारा टेक, डॉ लाल पैथलैब, सुंदरम फास्टनर, लक्ष्मी ऑर्गेनिक, पेट्रोनेट एलएनजी, कैन फिन होम्स, आइनॉक्स विंड, फाइजर, थायरोकेयर टेक, इंडस टावर्स, नेशनल एल्युमीनियम आदि शामिल रहे.
दूसरी ओर हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एनएमडीसी स्टील, एसबीआई कार्ड्स, मिंडा कॉर्प, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, इंडियन ऑयल, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस, एसआरएफ जैसे शेयरों से कई फंड मैनेजर पूरी तरह एक्जिट कर गए.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.