Biggest Companies: कई देशों की जीडीपी से बड़ी हैं ये कंपनियां, 1-1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है एमकैप
सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी NVIDIA इन दिनों खबरों में है. दरअसल एक दिन में ही इस कंपनी के एमकैप ने 200 बिलियन डॉलर की छलांग लगा दी. इसके साथ ही यह कंपनी 1 ट्रिलियन डॉलर साइज वाली चुनिंदा कंपनियों की फेहरिस्त में शामिल होने की दहलीज पर पहुंच गई है.
अभी पूरी दुनिया में महज पांच कंपनियां ही हैं, जिनका एमकैप 1-1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. लिस्ट में सबसे ऊपर ऐपल है, जिसका एमकैप 2.76 ट्रिलियन डॉलर है. एमकैप के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.
दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट है, जिसका मौजूदा एमकैप 2.48 ट्रिलियन डॉलर है. ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच कई सालों से पहले पायदान के लिए टक्कर होती आई है.
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी सऊदी अरामको है, जो सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी है. इसका एमकैप 2.05 ट्रिलियन डॉलर है. अभी 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा एमकैप सिर्फ 3 कंपनियों के ही हैं.
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट एमकैप के मामले में चौथे पायदान पर है. अभी इसका मार्कट कैप 1.60 ट्रिलियन डॉलर है.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन एमकैप के मामले में अभी पांचवें स्थान पर है. अभी अमेजन की मार्केट वैल्यू 1.25 ट्रिलियन डॉलर के पास है.
एनविडिया का एमकैप हालिया 200 बिलियन डॉलर की एकदिनी उछाल के बाद 965 बिलियन डॉलर के पास पहुंच गया है. यह अब 1 ट्रिलियन डॉलर के मार्के से महज 35 बिलियन डॉलर दूर है.
एनविडिया ने एक दिन की छलांग से बर्कशायर हाथवे, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा और एलन मस्क की टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ला का एमकैप भी एक समय 1 ट्रिलियन डॉलर के पार रह चुका है.