RD Scheme: ये बैंक RD स्कीम पर दे रहे तगड़ा रिटर्न, ग्राहकों को मिल रहा है इतना ज्यादा ब्याज
Recurring Deposit Scheme: रिजर्व बैंक ने देश में महंगाई पर काबू करने के लिए पिछले मई से लेकर अब तक अपनी रेपो रेट में में 250 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. ऐसे में कई बैंकों मे अपनी आरडी, एफडी और सेविंग खातों की ब्याज दरों में इजाफा किया है. अगर आप आरडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो पांच साल की आरडी स्कीम पर 7.6 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
डीसीबी बैंक अपने ग्राहकों को 5 साल की आरडी स्कीम पर 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप 5,000 रुपये का निवेश हर महीने करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर पूरे 3.66 लाख रुपये मिलेंगे.
इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को 5 साल की आरडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस बैंक में 5,000 रुपये की आरडी स्कीम खुलवाने पर 3.62 लाख रुपये मैच्योरिटी पर मिलेगा.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को 5 साल की आरडी पर 7.20 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसमें 5,000 रुपये निवेश करने पर 3.62 लाख रुपये मिलेंगे.
एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को 5 साल की आरडी पर 7 फीसदी के हिसाब से मैच्योरिटी पर 3.60 लाख रुपये का रिटर्न देना ता है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर को 5 साल की आरडी स्कीम पर 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक 5,000 रुपये की आरडी स्कीम पर ग्राहकों को 3.56 लाख रुपये मैच्योरिटी पर देता है.