World's Costliest Stocks: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे शेयर, 4 करोड़ रुपये तक भाव, टॉप-10 में भारत से भी एक नाम
लिंट एंड स्प्रुंगली एजी (Lindt & Sprüngli AG): यह स्विट्जरलैंड की कंपनी है, जो चॉकलेट बनाती है. इसके एक शेयर का भाव अभी 1,09,200 स्विस फ्रैंक है. यह भारतीय रुपये में 99.63 लाख यानी करीब 1 करोड़ हो जाता है.
बर्कशायर हाथवे (Berkshire Hathaway): इस लिस्ट की शुरुआत होती है दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफे की कंपनी बर्कशायर हाथवे से. अभी इसके एक शेयर का भाव 4,86,650 अमेरिकी डॉलर है. भारतीय रुपये में एक शेयर का भाव 4 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाता है.
नेक्स्ट पीएलसी (Next Plc): इस ब्रिटिश क्लॉथिंग ब्रांड का नाम संभव है आपने सुना भी हो. भारत के कई शहरों में इसके स्टोर हैं. लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड इस कंपनी के एक शेयर का भाव अभी 6,344.53 पाउंड यानी 6.47 लाख रुपये है.
एनवीआर इंक (NVR Inc): घर बनाने वाली यह कंपनी न्यूयॉर्क के शेयर बाजार में लिस्टेड है. इसके एक शेयर का भाव 5,617.56 डॉलर यानी करीब 4.64 लाख रुपये है.
सीबोर्ड कॉरपोरेशन (Seaboard Corporation): यह अमेरिका बेस्ड एक एग्रीबिजनेस कंपनी है. कंपनी के एक शेयर का भाव 3,780 डॉलर है, जो भारतीय रुपये में 3.12 लाख हो जाता है.
एमआरएफ (MRF): यह दुनिया के 10 सबसे महंगे शेयरों में भारत से अकेला नाम है. इसके एक शेयर का भाव अभी 97,600 रुपये है. हाल ही में इस शेयर ने 1 लाख रुपये के स्तर को भी छुआ था.