Sam Altman Controversy: अपनी ही कंपनी से निकाले जा चुके हैं ये दिग्गज, एलन मस्क और स्टीव जॉब्स के भी नाम
सैम अल्टमैन इन दिनों दुनिया भर की सुर्खियों में हैं. वह चैटजीपीटी बनाने वाली स्टार्टअप टेक कंपनी ओपन एआई से जुड़े रहे हैं. ओपन एआई के बोर्ड ने सीईटो अल्टमैन को पिछले सप्ताह कंपनी से बाहर करने का ऐलान किया था. अब हालांकि उन्हें वापस बहाल किया जा चुका है, लेकिन इसके बहाने पूरी दुनिया में एक्सीक्यूटिव्स और बोर्ड के संघर्ष पर बहस छिड़ गई है. टेक जगत में इससे पहले भी कई दिग्गज सीईओ अपनी कंपनियों से निकाले जा चुके हैं.
स्टीव जॉब्स (एप्पल): एप्पल को दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सफल कंपनियों में से एक बनाने में स्टीव जॉब्स का अहम योगदान है. वह एप्पल के को-फाउंडर थे, लेकिन 1985 में उन्हें कंपनी से बाहर कर दिया गया था. तब एप्पल की उम्र महज 9 साल ही हुई थी. जॉब्स को तत्कालीन सीईओ जॉन स्कली के साथ मतभेद के कारण बाहर होना पड़ा था. बोर्ड ने जॉब्स के बजाय स्कली का पक्ष लिया था. हालांकि कई सालों बाद 1997 में स्टीव जॉब्स की फिर से एप्पल में वापसी हुई और इस बार वही सीईओ बनाए गए.
जैक डोरसी (ट्विटर): ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोरसी टेक जगत में जाने-पहचाने नाम हैं. उन्हें बोर्ड ने 2008 में सीईओ के पद से हटा दिया था क्योंकि बोर्ड के हिसाब से वह कंपनी को लीड करने के लिए अनफिट थे. बाद में एक इस कारण का भी पता चला था कि डोरसी योगा क्लासेज और फैशन डिजाइनिंग के लिए काम से जल्दी निकला करते थे, जिससे कई लोग खुश नहीं थे. हालांकि बाद में 2015 में उनकी फिर वापसी हुई थी और 2021 में खुद छोड़ने तक वह सीईओ बने रहे थे.
ट्राविस कलानिक (उबर): राइड हेलिंग स्टार्टटप उबर के फाउंडर ट्राविस कलानिक का मामला काफी चर्चित रहा था. वह उबर के सीईओ के पद पर थे. उनके खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट समेत कई गंभीर शिकायतें आई थीं. उसके बाद बोर्ड ने कलानिक के ऊपर कंपनी छोड़ने का प्रेशर बनाया, जिसके कारण उन्हें पद से हटना पड़ गया.
एलन मस्क (पेपाल): एलन मस्क अभी दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. उनके पास टेस्ला से लेकर स्पेसएक्स तक कई सफल कंपनियां हैं, लेकिन एक समय वह भी अपनी ही कंपनी से बाहर किए जा चुके हैं. मस्क उस समय पेपाल के सीईओ थे. बिजनेस स्ट्रेटजी को लेकर मतभेद होने के बाद बोर्ड ने उन्हें 2000 में कंपनी से बाहर कर दिया था. उस समय मस्क ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे थे. पेपाल से बाहर होने के बाद ही उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियां शुरू की.
मारिसा मेयर (याहू): मारिसा मेयर को 2012 में याहू सीईओ बनाया गया था. बाद में 2017 में उन्हें पद से हटा दिया गया था. हटाए जाने का कारण कंपनी की स्लो ग्रोथ और कंपनी के प्रबंधन में आंतरिक असंतोष बताया गया था.
सोशल साइट एक्स पर वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स हैंडल के एक अपडेट के अनुसार, इनके अलावा कुछ और भी हाई प्रोफाइल फाइरिंग हुई हैं. उनमें ट्विटर से नोआ ग्लास, ग्रुपऑन से एंड्र्यू मेसॉन, याहू से जेरी यांग, जेट ब्लू से डेविड नीलेमन आदि के नाम शामिल हैं.