Nifty Rally: 3 साल में 2000 अंक चढ़ा निफ्टी, इन 10 शेयरों से मिली बाजार को मदद
पिछले 3 साल के दौरान निफ्टी में करीब 1,900 अंकों की रैली देखने को मिली है. इसमें बड़ी कंपनियों का योगदान काफी ज्यादा रहा है. इन 10 बड़ी कंपनियों ने निफ्टी को ऊंचाई पाने में सबसे ज्यादा मदद की है.
RIL: सबसे पहला स्थान बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का है. इसने पिछले 3 साल के दौरान निफ्टी की रैली में 272.27 अंक का योगदान दिया है.
ITC: दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने हालिया सालों में शानदार परफॉर्म किया है. इसके दम पर इस स्टॉक ने निफ्टी की रैली में 205.74 अंक का योगदान दिया है.
ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने भी निफ्टी की उड़ान में 3 अंकों का योगदान दिया है. इसने सूचकांक को 104.48 अंक चढ़ाया है.
Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस ने निफ्टी की रैली को 91.99 अंक से बढ़ाया है.
Axis Bank: एक्सिस बैंक ने बीते तीन सालों में निफ्टी को 87.46 अंक बड़ा करने में मदद की है.
L&T: इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने निफ्टी की रैली में 62.03 अंक का योगदान दिया है.
Adani Enterprises: अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी का योगदान 60.05 अंकों का रहा है.
SBI: सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने इन 3 सालों में निफ्टी को 55.10 अंक मजबूत किया है.
Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने निफ्टी सूचकांक को 54.16 अंक ऊपर चढ़ाया है.
M&M: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने निफ्टी को 52.43 अंक मजबूत किया है.