Most Expensive Places: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे देश, जानें इस लिस्ट में भारत कहां पर
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक के एक ट्वीट के मुताबिक, रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे महंगे देशों के बारे में बताया गया है. ये जगह काफी खूबसूरत हैं, जहां छुट्टियां मनाने के लिए लोग जाना पसंद करते हैं.
इस लिस्ट में बरमूडा नंबर वन पर है, जबकि स्विजरलैंड दूसरे नंबर पर है. वरमूडा की राजधानी हैमिलटन है और 53.2 किलोमीटर में फैला हुआ है. वहीं स्विजरलैंड की राजधानी बर्न है. घूमने और रहने के हिलाज से काफी खूबसूरत शहर है.
कैमैन आइलैंड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और ये ब्रिटिश क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ये 102 वर्ग मील में फैला हुआ है और 78000 की जनसंख्या है.
चौथे नंबर पर बहामा आता है, जहां जाने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ये बेहद खूबसूरत जगह है और चारो ओर से समुद्र से घिरा हुआ है.
पांचवे नंबर पर बारबाडोस आता है, जहां पर अक्सर लोग छुट्टिया मनाने के लिए जाते हैं. ये शराब, बीच, फ्लाइंग फिश, चैटल हाउस, ग्रीन मंकी और अन्य चीजों के लिए फेमस है. ये आइलैंड पहले ब्रिटिश के अंतर्गत आता था, पर अब स्वतंत्र है.
इसके बाद नाॅर्वे, सिंगापुर, आईसलैंड, डेनमार्क, इजराइल आते हैं. वहीं भारत का इस लिस्ट में बात करें तो भारत 138वें स्थान पर है.