Term Plan: टर्म प्लान खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इन बातों का रखें ध्यान! पॉलिसी चुनने में होगी आसानी
Term Plan Tips: टर्म प्लान इंश्योरेंस प्लान से एकदम अलग होता है क्योंकि इसमें पॉलिसीहोल्डर के जीवित रहने पर निवेशक को कुछ नहीं मिलता है,लेकिन अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो यह परिवार को एक मोटी रकम देता है. उदाहरण के लिए 30 सालों के लिए 500 रुपये प्रति माह पर 1 करोड़-लाइफ कवर जैसे योजना का लाभ मिलता है. ऐसे में टर्म प्लान चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते इस बारे में.(PC: Freepik)
टर्म प्लान लेते वक्त ध्यान रखें कि छोटी अवधि का टर्म प्लान लेने से बचें. आमतौर पर टर्म प्लान 5, 10, 20, 30 आदि सालों के लिया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक छोटी अवधि का टर्म प्लान लेना फायदेमंद नहीं होता है. छोटी अवधि में भले ही आपको प्रीमियम कम देना पड़ता है, लेकिन बाद में पॉलिसी लैप्स होने के बाद आपको ज्यादा प्रीमियम देना पड़ता है.(PC: Freepik)
टर्म पॉलिसी लेते वक्त खुद के या अपने परिवार से जुड़ी किसी भी जानकारी को बिल्कुल भी न छुपाएं. यह आपके लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है.(PC: Freepik)
पॉलिसी खरीदते वक्त कंपनी को अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जरूर जानकारी दें. बीमारियों के बारे में छुपाने से बाद में आपको क्लेम लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.(PC: Freepik)
जिस कंपनी से टर्म पॉलिसी खरीद रहे हैं उसके हिस्ट्री की जांच जरूर कर लें. चेक करें कि पॉलिसी के निपटारे का रिकॉर्ड कंपनी का कैसा है. इसके बाद ही आप टर्म प्लान खरीदें.(PC: Freepik)
टर्म प्लान चुनते वक्त यह भी देखें कि कंपनी मानकों पर खड़ा उतर रही है या नहीं. कई बार लोग कम प्रीमियम के लालच में आ जाते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचें. कंपनी की सही तरीके से जांच करके ही पॉलिसी खरीदें.(PC: Freepik)