SSY: बेटी के सुनहरे भविष्य के लिए करें सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश, टैक्स छूट के साथ मिल रहे कई फायदे
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाले सबसे पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम में से एक है. इसमें निवेश करके आप अपनी बच्ची की पढ़ाई से लेकर शादी के खर्च के लिए टेंशन फ्री हो सकते हैं.
हाल ही में केंद्र सरकार ने इस सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है और यह 8 फीसदी से बढ़कर 8.20 फीसदी तक पहुंच गई है.
इस योजना के तहत आप 10 साल या उससे कम आयु की बच्ची का खाता किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.
स्कीम पर टैक्सपेयर्स को टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है. इस स्कीम के तहत एक वित्त वर्ष में आप 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.
SSY स्कीम के तहत आप इनकम टैक्स की सेक्शन 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक की अधिकतम छूट प्राप्त कर सकते हैं.
SSY कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप बच्ची के जन्म के साथ ही उसका SSY खाता खुलवाकर हर साल 1.50 लाख रुपये निवेश करते हैं तो बच्ची को 21 साल की आयु में कुल 69.27 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें निवेश की गई राशि 22.50 लाख रुपये होगी. इस पर 46.77 लाख रुपये बतौर ब्याज मिलेगा.