Khoobsurat Share: बाजार का सबसे खूबसूरत शेयर! 2 रुपये से कम भाव, लगातार 6 दिनों से लग रहा है अपर सर्किट
यह शेयर है खूबसूरत लिमिटेड का. इसके एक शेयर का भाव अभी 2 रुपये से भी कम है. यह शेयर भले ही बेहद सस्ता है, लेकिन जैसा उसका नाम खूबसूरत है, वैसा ही उसका प्रदर्शन भी है.
सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर के भाव पर अपर सर्किट लगा. हालांकि बाद में तेजी में मामूली कमी आई और शेयर 4.47 फीसदी के फायदे के साथ 1.87 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
इस शेयर के भाव पर पिछले शुक्रवार से ही हर रोज अपर सर्किट लग रहा है. यानी लगातार 6 दिनों से यह शेयर रोज अपर सर्किट हिट कर रहा है. सिर्फ एक सप्ताह में उसके भाव में करीब 20 फीसदी की तेजी आई है.
फाइनेंस सेक्टर की कंपनी खूबसूरत लिमिटेड का साइज भी अभी बहुत छोटा है. हालिया शानदार रैली के बाद खूबसूरत लिमिटेड का मार्केट कैप अभी बस 88 करोड़ रुपये के पास पहुंच पाया है.
इसने कल ही अपना 52 सप्ताह का नय उच्च स्तर बनाया, जो 1.87 रुपये का है. उसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 0.74 रुपये का है. शेयर का पीई रेशियो 170 है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.