Special FD Schemes: सितंबर में खत्म हो रही इन स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन, फटाफट आज ही करें निवेश
Special FD Scheme: सितंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने कई बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन खत्म होने वाली है. पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई, पंजाब एंड सिंध बैंक, IDBI बैंक और इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश की सीमा 30 सितंबर को खत्म हो रही है. जानते हैं इस बारे में.
इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम यानी Ind Super 300 Days में निवेश की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है. इस स्कीम के तहत सामान्य ग्राहकों को 7.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
पंजाब एंड सिंध बैंक भी 222 दिन और 333 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. इसके तहत 222 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 222 दिन और 333 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.15 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है. इस स्कीम में आप 30 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं.
IDBI बैंक 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम का नाम है उत्सव एफडी स्कीम. इस स्कीम के तहत 300 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.05 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज का लाभ मिल रहा है.
वहीं बैंक 375 दिन की एफडी स्कीम पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.15 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी ब्याज का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम में निवेश की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है.
एसबीआई अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर को खत्म हो रही है. इस स्कीम के तहत सामान्य ग्राहकों को 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
इसके अलावा एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर को खत्म हो रही है.