Slowest Train in India: ये है भारत में चलने वाली सबसे 'स्लो' ट्रेन, 10 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम है स्पीड
Nilgiri Passenger Train: मगर क्या आप ऐसी ट्रेन के बारे में जानते हैं जो साइकिल से भी कम स्पीड में चलती है. यह भारत की सबसे धीरे स्पीड से चलने वाली ट्रेन है.
कम स्पीड में चलने के बाद भी लोग इस ट्रेन बुकिंग कराने के लिए लंबा इंतजार करते हैं. इस ट्रेन का नाम है 'मेट्टपलायम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन' (Mettupalayam Ooty Nilgiri Passenger Train). यह तमिलनाडु के ऊटी इलाके में चलती है.
ऊटी को एक प्रमुख टूरिस्ट स्थल माना जाता है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां आते हैं. यह ट्रेन सैलानियों के बीच एक मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रहती है.
इस ट्रेन के जरिए 46 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए कुल 5 से 6 घंटे तक का समय लगता है. ऐसे में इसकी स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम है.
यह ट्रेन खूबसूरत पहाड़ों के बीच से निकलती है. इसे नीलगिरि माउंटेन ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है. इस ट्रेन को यूनेस्को (UNESCO) ने विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल किया है. यह ट्रेन खूबसूरत नीलगिरि के पहाड़ों को चीरती हुई निकलती है. इस ट्रेन से सफर करने पर आपको खूबसूरत घाटियां और जंगल भी देखने को मिलेगा.
यह ट्रेन मेट्टुपालयम स्टेशन सुबह 7.10 मिनट पर चलकर दिन में 12 बजे ऊटी पहुंचती है. इसके बाद दिन में 2 बजे ऊटी से चलकर शाम 5.30 तक मेट्टुपालयम स्टेशन वापस आ जाती है. इस ट्रेन के सफर के दौरान 100 से ज्यादा पुल और सुरंग गुजरती हैं. इस ट्रेन को साल 1899 में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा शुरू किया गया था.