Sleeper Vande Bharat Express: इतनी लग्जरी होगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, फर्स्ट लुक आया सामने; देखें इनसाइड तस्वीरें
भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देश के कई रूटों पर चला रहा है. हालांकि चेयर कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलाया जा रहा है, लेकिन अब स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस भी जल्द चलने वाली है. यह ट्रेनें लंबी दूरी के लिए चलाई जाएंगी.
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को इसी वित्त वर्ष में लॉन्च करने का प्लान हैं. साथ ही मेट्रो वंदे भारत भी इसी वित्त वर्ष में चलाया जाएगा. कोच बनकर तैयार कर दिया गया है और अब आगे का कार्य पूरा किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की अंदर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दिखने में यह काफी लग्जरी लग रही है.
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का कोच लग्जरी होने के साथ ही ज्यादा स्पेस के साथ दिखाई दे रहा है. यह किसी लग्जरी होटल वाली फिलिंग दे सकता है.
अधिकारियों के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वर्जन में 857 बर्थ होंगे, जिसमें 823 बर्थ यात्रियों के लिए और 34 वर्ष स्टाफ के लिए रिजर्व होंगे. सभी ट्रेन में पेंट्री की भी सुविधा होगी.
वंदे भारत की स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फरवरी के अंत में या फिर मार्च 2024 तक पटरियों पर दौड़ती हुई दिख सकती है. इसकी स्पीड भी आम वंदे भारत से ज्यादा हो सकती है.