Deepinder Goyal Net Worth: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल हैं करोड़ों के मालिक, जानें उनकी नेटवर्थ
Deepinder Goyal Net Worth: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल अपनी दूसरी शादी के कारण इस समय चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मैक्सिकन मॉडल ग्रेसिया मुनोज से शादी की है.
दोनों की शादी एक महीने पहले ही हो चुकी है. यह दीपिंदर की दूसरी शादी है. उन्होंने पहली शादी आईआईटी-दिल्ली में साथ पढ़ने वाली कंचन जोशी से की थी.
दीपिंदर गोयल फेमस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में भी बतौर जज नजर आ रहे हैं.
41 साल के दीपिंदर गोयल ने साल 2008 में जोमैटो की शुरुआत की थी. इस कंपनी का मार्केट कैप डेढ़ लाख करोड़ के आसपास है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिंदर की नेट वर्थ 2570 करोड़ रुपये है. जोमैटो के सीईओ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं.
दीपिंदर को गाड़ियों का खास शौक है. उनके कार कलेक्शन में Ferrari Roma, Lamborghini Urus, Porsche Turbo, Porsche Carrera S और Aston Martin DB-12 जैसी कई कारें मौजूद हैं.