Suhana Khan: शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने अलीबाग में खरीदी जमीन, हुआ करोड़ों का सौदा
Suhana Khan: बॉलीवुड के किंग खान शारुखान खान की लाडली सुहाना खान ने हाल ही अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. इसके साथ ही उन्होंने निवेश करना भी शुरू कर दिया है.
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली सुहाना ने अलीबाग जिले के रायगढ़ में करोड़ों की जमीन खरीदी है.
IndexTap.com द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने यहां 78,361 वर्ग मीटर की खेती योग्य जमीन में निवेश किया है. यह पूरी डील 9.50 करोड़ रुपये में हुई है.
सुहाना खान की इस जमीन की रजिस्ट्री 13 फरवरी को हुई है. इसके लिए कुल 57 लाख रुपये बतौर स्टांप ड्यूटी दिए गए हैं.
इससे पहले भी सुहाना ने जून 2023 में अलीबाग में 1.5 एकड़ की जमीन खरीदी थी. यह सौदा 12.19 करोड़ रुपये में हुआ था.
अलीबाग हमेशा से ही बॉलीवुड सितारों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक रहा है. यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के साथ मिलकर 22 करोड़ में एक घर खरीदा था.
क्रिकेटर विराट कोहली ने भी पत्नी अनुष्का के साथ मिलकर अलीबाग में 20 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी थी.