Senior Citizens FD Scheme: वरिष्ठ नागरिकों को ये बैंक FD स्कीम पर दे रहें तगड़ा रिटर्न! यहां देखें पूरी लिस्ट
FD Rates for Senior Citizen: देश में निवेश के वैसे तो कई ऑप्शन्स हैं, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. ज्यादातर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी स्कीम पर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दर ऑफर करते हैं.
रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के कारण सीनियर सिटीजन को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है. कई छोटे और निजी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं. आइए हम आपको उन बैंकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
डीसीबी बैंक और बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी स्कीम पर तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं. यह 3 साल की एफडी पर निवेशकों को 8 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
इंडसइंड बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. यह दोनों ही बैंक यह रिटर्न 3 साल की एफडी पर दे रहे हैं.
यूनियन बैंक भी सीनियर सिटीजन को तगड़ा रिटर्न एफडी स्कीम पर ऑफर कर रहा है. आप अगर तीन साल की एफडी पर अपने पैसे निवेश करते हैं तो आपको 7.30 फीसदी का रिटर्न सालाना के आधार पर मिलेगा.
एक्सिस बैंक बैंक भी अपने निवेशकों को तीन साल की एफडी पर 7.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.