Senior Citizen Schemes: इन पांच योजनाओं में करें निवेश और भूल जाएं रिटायरमेंट की टेंशन! गारंटी मिलेगी रकम
यहां सीनियर सिटीजन के लिए पांच निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है, जो आपके लक्ष्यों को पूरा करने और जरूरतों को पूरा कर सकती हैं. इसमें बैंक योजनाओं से लेकर छोटी बचत योजना और अन्य स्कीम शामिल हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 60 साल और उससे ज्यादा के लोगों के लिए है. इसमें निवेश की लिमिट 30 साल है और मैच्योरिटी अवधि पांच साल का है. इसमें आकर्षक ब्याज दर, गारंटीड रिटर्न और टैक्स सेविंग का लाभ दिया जाता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट योजना भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी है. यह सिंपलसिटी, स्थिर रिटर्न और तरलता वाली स्कीम है. बैंक और डाकघर दोनों की ओर से ये एफडी स्कीम प्रोवाइड कराई जाती है. सीनियर सिटीजन के लिए एफडी में रेट्स ज्यादा हैं.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सरकार की ओर से पेश की गई पेंशन स्कीम हैं, जो सीनियर सिटीजन के लिए है और यह एलआईसी की ओर से संचालित है. इसमें गारंटी रिटर्न और 10 साल के लिए रेगुलर मंथली इनकम देती है. हालांकि अभी ये सब्सक्रिप्शन के लिए बंद है.
म्यूचुअल फंड में सीनियर सिटीजन भी निवेश कर सकते हैं. इसके डेट ओरिंएंट म्यूचुअल फंड या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है. हालांकि इस तरह के निवेश में जोखिम हो सकता है, जिस कारण सोच समझकर ही निवेश करना चाहिए.
डाकघर मंथली इनकम स्कीम में गारंटी और हर महीने रकम दी जाती है. इसमें फिक्स्ड इनकम निवेशकों को दी जाती है. इसमें मैच्योरिटी पांच साल और ब्याज दर तिमाही पर बदलता है.