SCSS vs FD Scheme: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम या बैंक FD, कहां निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा मिलेगा ब्याज, जानें
SCSS vs FD Scheme: सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से लेकर जून तक ब्याज दरों को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.20 फीसदी तक कर दिया है. इस बढ़त के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों के मन में सवाल उठ रहा है कि SCSS और बैंक की एफडी स्कीम में से कहां निवेश करना ज्यादा फायदेमंद है.
सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश करने पर आपको 30 लाख रुपये तक निवेश की सीमा मिलेगी. इसमें आप कुल 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं.
वहीं बैंकों की बात करें तो देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 1 से 2 साल की एफडी पर 7.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 2 से 3 साल की एफडी पर बैंक 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है.
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 15 से 18 महीने की एफडी पर 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
आईसीआईसीआई बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 15 से 18 महीने की अवधि के एफडी पर 7.60 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.
ऐसे में अगर देश के टॉप बैंकों की तुलना में देखा जाए तो सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एफडी स्कीम के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रही है.