SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी! आपका भी है खाता तो बस एक बार लगाएं पैसा और हर महीने होगी कमाई, जानें कैसे?
SBI Annuity Deposit: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई आपके लिए एक खास स्कीम लेकर आया है, जिसमें सिर्फ एक बार पैसा लगाने पर आपकी हर महीने कमाई होगी. स्टेट बैंक की इस स्कीम का नाम SBI एन्युटी डिपॉजिट (Sbi Annuity Deposit Scheme) है. इस स्कीम में पैसा लगाने के कुछ महीनों के बाद आपकी हर महीने कमाई होना शुरू हो जाएगी.
SBI एन्युटी डिपॉजिट में बैंक हर महीने किस्त के रूप में पैसा देते हैं. इस स्कीम में आपकी प्रिंसिपल अमाउंट पर ब्याज कैलकुलेट करके दिया जाता है. बैंक ग्राहकों को 3 महीने की कंपाउंडिंग पर ब्याज देता है.
आपको इस स्कीम में जमा कुल 75 फीसदी पैसों पर लोन की सुविधा मिलती है. 15 लाख से ज्यादा के निवेश पर आपको प्रीपेमेंट की सुविधा मिलती है. वहीं उससे कम पैसों पर आपको प्री-मेच्योर पेनल्टी देनी पड़ेगी.
इसके साथ ही इस स्कीम की खास बात ये है कि इस स्कीम में अधिकतम निवेश आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं. कम से कम इस स्कीम में 1,000 रुपये का निवेश जरूरी है.
इस स्कीम के लिए अकाउंट खुलवाने पर ग्राहक को यूनिवर्सल पासबुक मिलता है. इस स्कीम में 18 साल से कम के लोग भी निवेश कर सकते हैं. स्कीम में अकाउंट सिंगल या ज्वाइंट दोनों खोला जा सकता है.
आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेश करने पर ग्राहक को हर महीने की 29, 30 या 31 तारीख को ब्याज का पैसा मिलेगा. पैसे की तारीख स्कीम खरीदते समय ही तय हो जाती है. एन्युटी का पैसा TDS काटकर आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाता है.