SBI Alert: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ध्यान दें, बैंक ने दे दिया है ये अलर्ट, जानें वर्ना होगा नुकसान
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट में लोगों को बताया है कि वो कभी भी गलत नंबर पर कॉल ना करें और इन्हें समझने के लिए कुछ सामान्य बातों का इस्तेमाल करें.
एसबीआई ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि गलत नंबरों को समझें और कभी भी इन पर कॉल बैक ना करें और ना ही इनके SMS का जवाब दें.
गलत नंबर से SMS आने पर उसमें दी गई इंस्ट्रक्शंस को किसी भी तरह पालन ना करें.
फोन नंबर पर दूसरी ओर से आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएं तो सावधान हो जाएं और किसी भी हालत में इन्हें ना दें.
अगर स्टेट बैंक के कर्मचारी होने का दावा किया जा रहा है तो भी उसे पर्सनल इंफॉर्मेशन ना दें और ना ही किसी दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
एसबीआई के मैसेज का दावा करने पर अगर उस एसएमएस में स्पेलिंग या ग्रामर की गलती है तो समझ जाएं कि ये गलत एजेंसी से भेजा गया मैसेज है. या जल्दी से जल्दी बताए गए एक्शन को पूरा करने वाले मैसेज भी फर्जी हो सकते हैं.
एसबीआई के ग्राहक YONO App के जरिए ही अपनी सारी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के बारे में निश्चिंत हो सकते हैं क्योंकि ये सबसे भरोसेमंद स्थान है.