अलग-अलग प्रकार के होते हैं सेविंग अकाउंट! जानें आपके लिए कौन सा ऑप्शन है बेस्ट
आजकल के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट है. प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू होने के बाद देश की एक बड़ी आबादी बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले रही है. हम जब भी बैंक में किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन करने जाते हैं तो हमसे सबसे पहले यह सवाल पूछा जाता है कि हमारा अकाउंट करंट है या सेविंग.(PC: Freepik)
अगर पर्सनल यूज के लिए खाता खोला है तो वह ज्यादातर सेविंग अकाउंट ही होता हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि सेविंग अकाउंट भी कई तरह के होते हैं जिसकी जानकारी आम लोगों को बहुत कम होती है. अगर आप अलग-अलग प्रकार के सेविंग अकाउंट्स के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इसकी जानकारी देते हैं. कुल 6 प्रकार के सेविंग अकाउंट के ऑप्शन बैंक में मौजूद होते हैं. (PC: Freepik)
पहला सेविंग अकाउंट है सैलरी सेविंग अकाउंट. आपको बता दें कि यह अकाउंट कंपनी द्वारा उनके कर्मचारियों के लिए खोला जाता है, जिसमें उनकी हर महीने सैलरी आती है. इस तरह के सेविंग अकाउंट में स्पेशल ब्याजदर भी ऑफर किया जाता है. सैलरी देने के वक्त कंपनी सैलरी सेविंग अकाउंट से पैसे निकालकर कर्मचारियों को दे देती है. (PC: Freepik)
दूसरा सेविंग अकाउंट होता है रेगुलर सेविंग अकाउंट, जिसमें कुछ बेसिक शर्तों के साथ सेविंग अकाउंट को खोला जाता है. इसमें हर महीने निश्चित अमाउंट डालने की शर्त नहीं होती है. इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है. (PC: Freepik)
तीसरा सेविंग अकाउंट का प्रकार है महिला सेविंग अकाउंट, इस अकाउंट को खासतौर पर महिलाओं की जरूरत के अनुसार बनाया गया है. इस अकाउंट में महिलाओं को एक्स्ट्रा बेनिफिट जैसे कम ब्याज दर पर लोन, शॉपिंग पर डिस्काउंट और डीमैट अकाउंट खोलने पर कोई चार्ज न लगने जैसी सुविधा मिलती है. (PC: Freepik)
अगर आप 18 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए सेविंग अकाउंट खोल रहे हैं तो उसे माइनर्स सेविंग अकाउंट कहते हैं. इस अकाउंट को बच्चों की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है. 10 साल के बाद बच्चे का माता-पिता की देख रेख में माइनर सेविंग अकाउंट खुल जाता है. बच्चे के 18 साल पूरा होने के बाद यह रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल जाता है. (PC: Freepik)
अगर आप सेविंग अकाउंट में सेविंग अकाउंट के साथ-साथ करंट अकाउंट के भी लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट में आप जितनी बार चाहें पैसे निकाल और डाल सकते हैं. (PC: Freepik)
60 साल से अधिक उम्र के लोग अपना सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह रेगुलर सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है लेकिन इसमें नॉर्मल अकाउंट से ज्यादा ब्याज दर मिलता है. (PC: Freepik)