Saving Account: इन बैंकों के सेविंग खाते पर ग्राहकों को मिल रहा 7.50 फीसदी तक रिटर्न, यहां देखें पूरी लिस्ट
हम आपको उन बैंकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं तो आपको सेविंग खाते पर 7.00 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 7.50 फीसदी का ब्याज दर सेविंग अकाउंट पर दे रहा है. बैंक यह दर 25 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट पर ऑफर कर रहा है. बैंक की नई दरें 1 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं.
डीसीबी बैंक ने 22 अगस्त को अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया था. बैंक सेविंग खाते पर 25 लाख से लेकर 2 करोड़ के डिपॉजिट पर 7.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सेविंग खाते पर 7.00 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक यह ब्याज 5 लाख से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ऑफर कर रहा है.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने सेविंग खाते की ब्याज दरों में 10 अक्टूबर 2022 को इजाफा किया है. बैंक 25 लाख से 1 करोड़ रुपये की डिपॉजिट पर 7.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख से लेकर 50 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर सेविंग खाते पर 7.00 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक की सेविंग खाते की नई दरें 15 नवंबर 2022 को लागू हो चुकी है.