Azad Engineering: इस नए शेयर से मालामाल हुए सचिन तेंदुलकर, 6 महीने में हुई 15 गुना कमाई
इस शेयर से स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी जमकर कमाई हुई है. बीते 6 महीने में आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों ने सचिन तेंदुलकर को उनके निवेश पर लगभग 15 गुने का रिटर्न दिया है.
सचिन तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग में मार्च 2023 में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था. उनके पास कंपनी के 3,65,176 शेयर हैं, जिसे उन्होंने 136.92 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा था.
अभी आजाद इंजीनियरिंग में सचिन तेंदुलकर की हिस्सेदारी की वैल्यू बढ़कर 72.37 करोड़ रुपये हो गई है. यानी सचिन का निवेश अब तक 14.56 गुना बढ़ चुका है.
आजाद इंजीनियरिंग का शेयर 740 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद दिसंबर 2023 में शेयर बाजार पर लिस्ट हुआ था. आईपीओ में कंपनी का अपर प्राइस बैंड 524 रुपये था, जबकि उसकी लिस्टिंग 37 फीसदी प्रीमियम के साथ 720 रुपये पर हुई थी.
आईपीओ प्राइस की तुलना में आजाद इंजीनियरिंग का शेयर अब तक 280 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि लिस्टिंग के बाद से शेयर के भाव में अब तक 175 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
एयरोस्पेस कंपोनेंट और टरबाइन बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग का शेयर आज दोपहर के कारोबार में 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 1995 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह शेयर एक समय 2,080 रुपये तक चढ़ चुका है.