Rule Change From May 2023: मई से बदलने जा रहे LPG से लेकर GST तक ये चार बड़े नियम, आपकी जेब पर बढ़ेगा बोझ!
मई का महीन कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. ऐसे में हर महीने की तरह इस माह भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. एलपीजी, जीएसटी और एटीएम जैसे नियमों में बदलाव होने वाला है.
यहां 4 बड़े नियमों के बारे में बताया जा रहा है, जो एक मई से बदलने वाला है. आइए जानते हैं इससे आपकी जेब पर कितना बोझ बढ़ेगा.
सीएनजी के दाम में भी बदलाव हो सकता है. अगर प्राकृतिक गैस कंपनियों की ओर से समीक्षा के दौरान अच्छे रिजल्ट आते हैं तो इसमें कटौती हो सकती है.
एक मई से सबसे बड़ा बदलाव जीएसटी को लेकर होने वाला है. इस बदलाव के तहत अब 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले बिजनेसमैन को अपने जीएसटी टांजेक्शन की रसीद इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर सात दिन के अंदर ही अपलोड करनी होगी. अगर अपलोड नहीं होती है तो जुर्माना देना पड़ेगा.
तेल कंपनियों की ओर से महीने के अंत में समीक्षा की जाती है, जिससे उम्मीद की जाती है कि एलपीजी गैस प्राइस की कीमत बदलेगी. 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस के दाम में 91.50 रुपये की कटौती हुई थी. वहीं मार्च में 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था और 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगा हुआ था. इस बार भी बदलाव की उम्मीद है.
पीएनबी अकाउंट होल्डर के लिए भी नया नियम लागू होने जा रहा है. अगर कोई पीएनबी खाताधारक, जिसके अकाउंट में पर्याप्त पैसा नहीं है और वह फिर भी ट्रांजेक्शन करता है तो उससे 10 रुपये और जीएसटी चार्ज वसूला जाएगा.