Richest Saints of India: भारत के इन 6 बाबाओं के पास है करोड़ों की संपत्ति, जानिए सभी की कुल नेटवर्थ!
Richest Saints of India: आज हम आपको कुछ ऐसे बाबाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ करोड़ों की है. इनमें से एक बाबा ने अपना खुद का देश तक स्थापित कर लिया है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
विवादित धर्मगुरु नित्यानंद देश के सबसे अमीर बाबाओं में से एक हैं. भारत में यौन शोषण के आरोपी नित्यानंद ने इक्वाडोर के पास एक द्वीप खरीदा है. इस द्वीप को उसने कैलासा का नाम दिया है. साल 2003 से यह नित्यानंद संत के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया था. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नित्यानंद के पास कुल 10,000 करोड़ की संपत्ति है. इसके नाम पर दुनियाभर में कई गुरुकुल, आश्रम और मंदिर चल रहे हैं.
आसाराम बापू भी देश के विवादित बाबाओं में से एक है. रेप के आरोप में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा हुई है. यह फिलहाल राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद है. आंकड़े के मुताबिक आसाराम के देशभर में कुल 350 से अधिक आश्रम हैं. आसाराम ट्रस्ट के मुताबिक कुल टर्नओवर 350 करोड़ रुपये की है. वहीं आसाराम कुल 134 मिलियन डॉलर का मालिक है.
योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना की है. इससे पहले साल 1995 में उन्होंने दिव्य योग मंदिर की स्थापना की थी. वह देश के प्रसिद्ध योग गुरु माने जाते हैं, जिसने योग को न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है. वह कुल 1,600 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
श्री-श्री रविशंकर देश के सबसे प्रसिद्ध गुरुओं में से एक हैं. उनके दुनियाभर के 150 देशों में 30 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह कई आयुर्वेदिक दवाओं का भी बिजनेस करते हैं. वह 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के मालिक हैं.
माता अमृतानंदमयी देश की सबसे अमीर साधुओं की लिस्ट में आती हैं. वह केरल से संबंधित हैं और कुल 1,500 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव भी करोड़ों के मालिक हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 18 करोड़ रुपये की है.